मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर शेरगढ़ क्षेत्र के भूंगरा में हुई गैस सिलेण्डर दुर्घटना के घायलों की कुशलक्षेम पूछी तथा उनके उपचार के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायलों के और बेहतर इलाज के लिए जयपुर से डॉक्टर्स की स्पेशल टीम रवाना हो चुकी है।जोधपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से सीधे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटना को हृदय विदारक बताया, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि सरकार विपदा की इस घड़ी में उनके साथ है, घायलों के हरसंभव उपचार के लिए तमाम जरूरी प्रबन्ध किए गए हैं। गहलोत ने कहा कि इस समय सर्वाच्च प्राथमिकता प्रत्येक घायल को बचाने की है और इस दिशा में कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा प्रबन्धन को सभी जरूरी निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना के दौरान प्रशासन, पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए किये गये सहयोग को सराहा। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में इस प्रकार के आचरण से मानवीय संवेदना और अपनायत का भाव आपसी सौहार्द को बढ़ावा देता है।