रात में गोदाम का शटर तोडकर चोरी करने का एक आरोपी पकड़ा गया है।
पुलिस थाना फलोदी क्षेत्र के राहडा गांव में किराने के गोदाम से डी-फ्रिज और किराणे के सामान चोरी करने वाले अभियुक्त अभयसिंह निवासी पलिना पुलिस थाना लोहावट को गिरफ्तार कर चोरी किया गया डी-फ्रिज बरामद कर लिया गया। ——— प्रार्थी गोररधनसिह ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि उसकी किराने की दुकान और गोदाम राहडा में है। 12 अगस्त रात को करीब 3 बजे अज्ञात चोरां ने गोदाम का शटर और ताले तोड कर डी-फ्रिज, किराने का सामान, कोल्ड ड्रिंक्स, घी के पीपे चोरी कर ले गये। दुकान के भी ताले तोडने की कोशिश की लेकिन नहीं टुटा। इस पर तकनीकी और सीसीटीवी के आधार पर प्रकरण में मुलजिम अभयसिंह निवासी पलीना पुलिस थाना लोहावट की पहचान की गई। उसके बाद टीम ने अभयसिंह को दस्तयाब कर पुछताछ की गई जिसमें मुलजिम अभयसिंह और उसके साथियां द्वारा सामान कैम्पर गाडी मे डालकर ले जाना सामने आया। इस पर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया।