जोधपुर ग्रामीण पुलिस का वार्षिक निरीक्षण अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कार्मिक अनिल पालीवाल ने मंगलवार को किया। उन्होंने पुलिस लाईन जोधपुर ग्रामीण दईजर में सेरेमोनियल परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। सेरेमोनियल परेड का नेतृत्व जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने किया। अलग-अलग प्लाटून की कमाण्डिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण सुनील के. पंवार, वृताधिकारी भोपालगढ़ सुदर्शन पालीवाल और वृताधिकारी औसियां नूर मोहम्मद ने की। परेड के बाद नाकाबंदी और क्राईम सीन का डेमो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के नेतत्व में किया गया। जिसमें अपराधी को नाकाबंदी में पकड़ने और उनसे हथियार मय राउण्ड बरामद करने तथा हत्या के केस का अन्वेषण कर साक्ष्य जुटाने का डेमो कौशल पूर्वक दिया गया। इसके पश्चात् पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर एमटी शाखा की परेड का अवलोकन किया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ने सर्म्पक सभा ली, जिसमें उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई।