ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की वित्तीय भौतिक प्रगति सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिला परिषद सीईओ अभिषेक सुराणा ने स्वामित्त्व योजना के ड्रोन कार्यों को भी समय पर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया स साथ ही सभी योजनाओं के अपूर्ण कार्यों को समय पर पूर्ण करने एवं समायोजन के निर्देश दिए। बैठक में समस्त विकास अधिकारी जिला परिषद के तकनीकी अधिकारी और संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।