पेड़ पौधों के संरक्षण और पर्यावरण को बचाने के लिये पद्मश्री से सम्मानित जमुना टुडू लेडी टार्जन ने जोधपुर प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को मंडोर बालसमंद स्थित बीएसएफ एसटीसी में फलदार पौधों का पौधरोपण किया। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बीएसएफ आईजी मदन सिंह राठौड़, कमांडेंट वाईएस राठौड़, डिप्टी कमाडेंट ट्रेनिंग विशाल सिंह पटियाल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इसके साथ ही ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारी कार्यक्रम संयोजक कविता श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष आलोक सक्सेना, धीरेंद्र श्रीवास्तव, रतन लाल श्रीवास्तव, कपिल सक्सेना, ऋषि श्रीवास्तव, माधवी श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे। पद्मश्री जमुना टुडू ने पर्यावरण संरक्षण के लिये सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।