29.7 C
Jodhpur
Tuesday, June 6, 2023

spot_img

घर की मालकिन ने ही की चोरी

मसूरिया स्थित जनाना कॉलोनी में गत 21 जनवरी को एक मकान में हुई 30 लाख की चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। घर में चोरी करने वाला और कोई नहीं मकान की मालकिन ही निकली। उसने अपने पुरूष मित्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने बताया कि मसूरिया के जनाना कॉलोनी में एक मकान में चोरी का खुलासा किया गया है। 22 जनवरी को इस बारे में गणेश राठी पुत्र कमल किशोर राठी ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया कि 21 जनवरी को रात्रि के समय घर के पीछे की तरफ से जाली एवं कांच तोडक़र कुछ अज्ञात चोर काफी कीमती गहने, रोकड़ इत्यादि चुराकर ले गए। सुबह इसकी जानकारी मिली। घर से चोरी हुये सामान जिनमें रोकड रूपए करीब 15 लाख के साथ सोने की अंगूठी, 2 चैन, ब्रासलेट, सोने का कड़ा, 1 कान की जोड़ी, सोने के सिक्के, 3 किलो चांदी एवं चांदी के सिक्के आदि शामिल है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव के सुपरविजन में गठित टीम में एसीपी प्रतापनगर प्रेम धणदे, देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी के साथ टीम को लगाया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। साथ ही प्रकरण के परिवादी पक्ष के पारिवारिक सदस्यों की पृष्ठभूमि की गहराई से जांच की गई। ये तथ्य सामने आया कि प्रकरण परिवादी गणेश राठी की पत्नी नेहा राजपूत उर्फ निशा पिछले कुछ दिनों से अपने पुराने दोस्त मोनू चुगलानी के सम्पर्क में थी। परिवादी की पत्नी नेहा राजपूत उर्फ निशा की छोटी बहिन की शादी अपने देवर से आगामी 18 फरवरी को होने वाली है। अपने पीहर पक्ष की मदद के लिये उक्त वारदात को अपने दोस्त मोनू चुगलानी के साथ मिलकर अंजाम दिया। नेहा राजपूत उर्फ निशा एक संयुक्त परिवार में रहती है। जिसमें परिवार के समस्त सदस्यों के गहने और नकदी उसके जेठ मुकेश के कमरे में बने लॉकर में एक जगह पर रखे हुए थे। इसकी जानकारी नेहा राजपूत को होने से 21 जनवरी की रात में जब घर के अन्य सदस्य शादी के न्यौते के लिए बाडमेर गए हुए थे उस दिन मौका पाकर नेहा उर्फ निशा ने अपने पुराने मित्र मोनू चुगलानी से सम्पर्क कर रात्रि में अपने घर बुलाकर अपने जेठ के कमरे में रखे लॉकर को तोडक़र नकदी व जेवर चुरा लिए। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में चला पताः पुलिस द्वारा गहन जांच से नेहा उर्फ निशा व मोनू चुगलानी की भूमिका संदिग्ध होने से नेहा उर्फ निशा से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किये जाने पर अपराध किया जाना कबूल किया। प्रकरण में लगभग 12.50 लाख नकद तथा 184 ग्राम सोना व अन्य जेवरात बरामद किए गए है। नेहा उर्फ निशा और मोनू चुगलानी के पिता जगदीश चुगलानी को गिरफ्तार किया गया है। मोनू चुगलानी ने अपने हिस्से का कुछ सामान अपने पिता जगदीश चुगलानी को सुपुर्द किये जाने पर उक्त जेवरात बरामद कर उसके पिता सीएचबी सेक्टर 14 निवासी जगदीश चुगलानी को गिरफ्तार किया गया। मोनू चुगलानी की तलाश जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

148,267FansLike
3,062FollowersFollow
202FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles