चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में एक घर के आगे खड़ी इको कार रात में चोरी हो गई। कार मालिक ने रात दो बजे कार को घर के आगे खड़ा किया। सुबह संभाला तो कार नहीं मिली। इस पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर कार चोर का पता लगाने में जुटी है। रामपुरा भोपालगढ़ हाल किराए पर कृष्णनगर 23 सेक्टर में रहने वाले मुकेश पुत्र भंवरलाल प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वो पेशे से मिठाई नमकीन बनाने का काम करता है। रात को वो अपने कारीगरों के साथ शादी समारोह से निवृत होकर अपनी इको कार लेकर मकान पर पहुंचा। रात दो बजे कार को खड़ा किया था। सुबह साढ़े छह सात बजे उठा तो कार अपने स्थान पर नहीं मिली। अज्ञात चोर ले गया है। कार में कमाई के चार हजार रूपए और दाल पीसने की मशीन भी थी, वह भी साथ ले गए। चौहोबो पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से कार चोर का पता लगाने में जुटी है।