शहर में वाहन चोरियां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। और तो और बदमाशों में पुलिस का भय मानो समाप्त हो गया है। इसके चलते वे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जोधपुर रेलवे स्टेशन सामने स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर का है। जहां खड़ी एक बाइक को चोर दिनदहाड़े चुरा ले गया। हालांकि बाइक चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। इन सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं किस तरह एक युवक मोबाइल पर बात करने का बहाना करते हुए बाइक के पास पहुंचता है। वो इधर उधर देखकर चंद सैकेंडो में बाइक का लॉक खोलकर बाइक लेकर चलता बनता है। बाइक मालिक विनोद दवे एलआईसी ऑफिस में ही काम करते हैं। वे अपनी बाइक को बाहर खड़ा कर अंदर गये तभी मौका देखकर बाइक चोर बाइक चुराकर ले गया। जब उन्हांने बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। इस पर उन्होंने एलआईसी ऑफिस के सीसीटीवी खंगाले तो एक युवक बाइक चोरी कर ले जाता दिखा। इस पर विनोद दवे ने सरदारपुरा थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस बाइक चोर की तलाश में जुटी हुई है।