जोधपुर में इन दिनों चलती कारों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। रविवार सुबह सूरसागर कायलाना रोड़ स्थित सिद्धार्थ इंटरनेशनल के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। इससे यहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ये तो अच्छी बात रही कि कार में सवार लोगों ने तत्परता दिखाते हुए समय पर नीचे उतरकर जान बचाई। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह कार धूं-धूं कर जल रही है। आग की लपटें दूर तक दिखाई दीं। वहीं धुएं का गुबार छा गया।