चाय की थड़ी पर बैठे विधायक और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास। जी हां, कुछ इसी तरह का नजारा देखा गया सालावास में। पेश है ये रिपोर्ट। सालावास कस्बे में आई चाय की इस थड़ी पर चाय की चुस्कियां लेते हुए ग्रामीणों से रूबरू हो रहे हैं लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई। विधायक विश्नोई आम आदमी की तरह ग्रामीणों से रूबरू होने के लिए एक चाय की थड़ी पर रुके। जहां ग्रामीणों से मिलकर जन समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क सहित कई जन समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। इस दौरान विधायक महेन्द्र विश्नोई ने एम्स अस्पताल से सालावास तक बनने वाली फॉर लाइन सड़क और जोजरी नदी पर बनने वाले पुलिए का निरीक्षण भी किया। गौरतलब है कि विधायक विश्नोई ने क्षेत्र की इस मुख्य समस्या के समाधान के लिए पहले 76 करोड़ स्वीकृत कराये थे, जिसे अब बढ़ाकर 91 करोड़ कर दिया गया है। ये कार्य होने के बाद क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।