निकटवर्ती बनाड़ स्थित रमजान का हत्था स्थित एक मकान में तडके दो युवक चोरी की नीयत से घुस गए। घरवालों में जाग हो गई और दोनों को पुलिस बुलाकर पकड़वा दिया गया। एक आरेपी चोरी, लूट और वाहन चोरी में चालानसुदा मुल्जिम रहा है। दूसरे का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। बनाड़ पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
——— थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि मूलत गंगाणी करवड़ हाल रमजान का हत्था एकता नगर निवासी ओमप्रकाश जाट पुत्र बस्तीराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह रात को परिवार सहित घर में सो रहा था। तब तडके पौने चार बजे के आसपास दो युवक दीवार फांद कर चोरी की नीयत से घुसे। इस पर घरवालों की जाग हो गई। बाद में दोनों को पकड़ लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों रमजान का हत्था निवासी समीर पुत्र सराज खां और उचियारडा बिलाड़ा हाल अनंत लुईस स्कूल के समीप रहने वाले अरविंद पुत्र श्रवण मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित ओमप्रकाश की तरफ से चोरी प्रयास में केस दर्ज करवाया गया। थानाधिकारी खोजा ने बताया कि इसमें समीर के खिलाफ पूर्व में तीन केस में चालान हो रखा है। वह गत दिनों बेकरी की दुकान में लूटपाट, हमले के आरोप में पकड़ा गया था। इसके अलावा बाइक चोरी एवं घर में चोरी का प्रकरण भी सामने आया है। अरविंद के खिलाफ कोई आपराधिक केस सामने नहीं आया है। बोरानाडा थाने में पाल शिल्प ग्राम निवासी गणेशराम पुत्र मोटाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसका एक टी स्टाल की दुकान गणेश टी स्टाल नाम से क्षेत्र में आई है। रात को अज्ञात चोरों ने यहां पर सेंध लगाने के इरादे से ताले तोड़ दिए।