चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने अशोक उद्यान के बाहर से चोरी की मोपेड लेकर घूम रहे दो बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया। दोनों पांच बाइक चोरी करना कबूल किया है । थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि पाल बाइपास पर आशापूर्णा नगर निवासी महेश कुमार गत 21 फरवरी की शाम अशोक उद्यान आए थे। मोपेड मुख्य गेट के बाहर खड़ी कर वो वॉक करने उद्यान में गए। एक घंटे बाद लौटे तो मोपेड गायब थी। चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई। इस बीच, चोरी की मोपेड लेकर घूम रहे दो बाल अपचारियों को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने मोपेड चोरी की होने और पांच मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया। आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भिजवा दिया गया।