जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट का कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड इलाका इन दिनों चोरों की पहली पसंद बना हुआ है। चोर यहाँ चोरी करते हैं और शहर से बाहर आसानी से चले जाते हैं। ताजा मामला एक मकान में चोरी का है। चोर यहां से 70 तोला चांदी और 5 तोला सोना चुरा कर ले गए। कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 4 में रहने वाली मुमताज से बताया कि वो अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शिरकत करने गई थीं। इसी दौरान पड़ोसियों का फोन आया कि उसके मकान के ताले टूटे हैं। जिस पर वे आनन-फानन में घर पहुंची और देखा कि मकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त है। चोर तिजोरी में रखा 70 तोला चांदी और 5 तोला सोना चुरा कर ले गए। साथ ही घर का कुछ सामान भी चुरा कर ले गए हैं। जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो 2 चोर बाइक पर आते और सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित परिवार की तरफ से कुड़ी भगतासनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर इन दोनों चोरों की तलाश कर रही है।