एप्पल का मोबाइल इन दिनों लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। शायद यही कारण है कि चोरों की नजर भी एप्पल मोबाइल पर है। हम एप्पल के मोबाइल की तारीफ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और चोर यहां से एप्पल का मोबाइल चुरा कर ले जाता है। अब जरा इस सीसीटीवी फुटेज को देखिए- अन्य खरीदारों के साथ चोर भी वहां पहुंचता है और दुकानदार से बातों में व्यस्त हो जाता है। वो दुकानदार को कुछ चीज मंगवाने के लिए कहता है और जैसे ही दुकानदार जाता है तो पीछे से चोर मोबाइल चुराकर ले जाता है। ये घटना त्रिपोलिया इलाके की एक मोबाइल दुकान की है। त्रिपोलिया शहर का सबसे व्यस्ततम बाजार है और यहां आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। इससे व्यापारियों में रोष है।