डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में ईएनटी विभाग और प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने एक बेहद जटिल कैंसर का सफल ऑपरेशन कर मरीज को राहत प्रदान की। रोगी, हरीश सोनी उम्र 45 वर्ष गत 5 माह से मुंह के कैंसर से ग्रसित था, जिसका निदान होने के पश्चात रेडियोथैरेपी विभाग में मरीज को कीमोथैरेपी की तीन साइकिल्स दी गई परन्तु बीमारी और ज्यादा फैल गई। जिसके चलते मरीज को सर्जरी के लिए ईएनटी विभाग में भेजा गया। जहां सहायक आचार्य डॉ महेन्द्र चौहान ने मरीज की जांच कर ऑपरेशन की तैयारी शुरू की। जिसमें मरीज डाइबिटीज से ग्रस्त भी पाया गया। ऑपरेशन के बाद पैदा होने वाली विकृति को सही करने के लिए प्लास्टिक सर्जन डॉ प्रभुदयाल सिंवर की मदद ली गई। ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ भारती सोलंकी के मार्गदर्शन में डॉ महेन्द्र चौहान और टीम ने ये ऑपरेशन में मरीज के मुंह के नीचे के लगभग आधे चेहरे की त्वचा, उत्तक, उपर एवं निचला जबडा उपर एवं नीचे का आधा होंट शल्य क्रिया कर निकाला। ऑपरेशन की शुरूआत में ट्रेकियोस्टोमी की गई। ऑपरेशन के बाद उत्पन्न विकृति को सही करना बहुत चुनौतीपूर्ण था। ये ऑपरेशन लगभग 10 घंटे तक चला। ऑपरेशन के बाद मरीज को 5 दिनों के लिए सीसीयू में रखा गया।