जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के विवेक विहार थाना क्षेत्र के मगारामजी की प्याऊ के पास एक जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मगारामजी की प्याऊ के पास एक जमीन है, जिसको लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है। इस जमीन विवाद को लेकर विवेक विहार थाने में मुकदमा भी दर्ज है। मंगलवार को एक पक्ष के लोग जमीन पर कब्जे के लिए जेसीबी और बोलेरो में सवार हो कर मौके पर पहुंचे और दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की। इस दौरान कई लोग घायल हो गये। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में लोग खून से लथपथ हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं एक अन्य वीडियो में कुछ लोग बोलेरो में हाथों में लठ लिए खड़े हैं। बताया जा रहा है कि विवेक विहार थाना पुलिस के मौके से जाते ही ये लोग यहां पहुंच गए थे और इन्होंने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की।