शहर में टूटी पड़ी पानी की पाइप लाइन को ठीक करने को लेकर जलदाय विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड नोवे सेक्टर में कई बार अवगत कराने के बावजूद जलदाय विभाग द्वारा पीने के पानी की लाइन को ठीक नहीं किया जा रहा। इस सम्बंध में संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत की गई लेकिन कोई भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा। इसके कारण पूरे मोहल्ले में रोष है। कई लीटर पीने का पानी रोड पर व्यर्थ में बह रहा है। इसके कारण घरों के आसपास खडड़े हो गए हैं। जलदाय विभाग के अधिकारी फोन भी नहीं उठा रहे हैं और ना ही मौका देख रहे हैं।