5 मार्च को जयपुर में होने वाले जाट महासभा सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में राजस्थान जाट महासभा और समस्त जाट समाज जाट संगठन की ओर से निमंत्रण रैली का आयोजन किया गया। यह निमंत्रण रैली जाट सभा भवन रातानाडा से शुरू होकर भास्कर चौराहा, जेडीए सर्किल, पीडब्ल्यूडी सर्किल, भेरूजी चौराहा होते हुए भगत की कोठी स्थित जाट हॉस्टल पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जाट महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष शारदा चौधरी ने बताया कि 5 मार्च को जयपुर में एक महारैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वीर तेजाजी बोर्ड का गठन, जातिगत जनगणना सहित सरकार से कई मांगें की जाएंगी।