जायंट्स ग्रुप ऑफ रॉयल लेडीज की ओर से राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय सारण नगर जूनियर मिल्ट्री स्कूल में बालिकाओं को सैनिटेरी नेपकीन मशीन भेंट की गई। साथ ही स्कूल के बच्चों को बिस्किट का वितरण किया गया। जायंट्स ग्रुप ऑफ रॉयल लेडिज की सेवा गतिविधि मेंं रुचि राठी का सहयोग रहा। अध्यक्ष नीरूपा पटवा ने बताया कि आज के समय में बालिकाओं को साफ सफाई की जानकारी होना आवश्यक है। इसी को देखते हुए जरूरतमंद बालिकाओं के लिये सेनेटरी नेपकीन मशीन भेंट की गई।