14.8 C
Jodhpur
Sunday, February 9, 2025

[google-translator]

Channel 24+ News Cover PageChannel 24+ News Cover PageChannel 24+ News Cover PageChannel 24+ News Cover Page

जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जोधपुर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता इन दिनों एक्टिव मोड पर हैं। गुरुवार को उन्होने जोधपुर शहर के विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों, अभियन्ताओं एवं तकनीकि विशेषज्ञों के साथ शहरी विकास के इन कार्यों के निर्माण का विस्तार से निरीक्षण करते हुए प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सभी कार्यों में उपयुक्त गुणवत्ता और समय पर कार्यपूर्णता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिला कलेक्टर ने आरटीओ आरओबी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए आरओबी के निर्माण कार्य को गति देते हुए नियत समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता प्रदीप हुड्डा और सहायक अभियंता सौरभ सारण को इस कार्य में आरयूबी की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने आगंणवा कृषि मण्डी का भी अवलोकन किया। उन्होंने कृषि विपणन बोर्ड के अधिशाषी अभियंता महेंद्र बोरावड़ को निर्देश दिए कि मंडी में सड़क और प्लेटफार्म निर्माण कार्य को आगामी मार्च तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही भू-खण्ड आवंटन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने माता का थान सूरपुरा नागौर रोड तक के सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सार्वजानिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) मोहन राम विश्नोई को सड़क के चौड़ाईकरण कार्य को शीघ्र करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गोकुलजी की प्याऊ से मंडोर पुलिस थाना स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ाईकरण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधितों को कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। अवलोकन के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय राजेंद्र डांगा, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी महिपाल भारद्वाज सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

200,112FansLike
46,876FollowersFollow
40,188SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles