जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को महात्मा गांधी अस्पताल पहुँच कर भूंगरा दुर्घटना के घायलों की कुशलक्षेम जानी। उन्होंने काउसलिंग हेल्प डेस्क की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सकों को निर्देश दिये कि घायलों के समुचित उपचार में प्रशासन द्वारा हरसंभव वांछित सहयोग समय पर उपलब्ध करवा दिया जायेगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आईसीयू में उपचाराधीन घायलों के स्वास्थ्य की अद्यतन जानकारी ली और आईसीयू की चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर अस्पताल में घायलों के परिजनों से मिले और कहा प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। राज्य सरकार द्वारा सभी स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क और प्रभावी ढंग से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी घायलों की जीवन रक्षा के लिए पूरा प्रयास करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर स्तर के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है, जिनके द्वारा अस्पताल प्रबन्धन से निरन्तर सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित करते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन एवं सहयोग मुहैया कराने से संबंधित तमाम गतिविधियां सुनिश्चित की जा रही हैं। इस दौरान एस एन मेडिकल कॉलेज के पिं्रसिपल डॉ. दिलीप कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय रोहित कुमार , एमजीएच अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।