राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला एवं सेशन न्यायाधीश चन्द्रशेखर शर्मा के निर्देशन में वर्ष 2022 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में किया गया। ——– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेन्द्रसिंह सांदू ने बताया कि जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में वर्ष 2022 की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में राजीनामा योग्य लम्बित लगभग 25668 प्रकरणों और प्रि-लिटिगेशन में धन वसूली के 14621 प्रकरणों को चिन्हित किया गया। जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के लिये कुल 40289 प्रकरणों को चिन्हित किया गया। जिनमें राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, एम.ए.सी.टी. के प्रकरण श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद एवं कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम के प्रकरण, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण शामिल रहे।