राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं जिला परियोजना समन्वयक जोधपुर की मेजबानी में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदवासिया में जिला स्तरीय रंगोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। 6 विधाओं आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के शिक्षकों ने भारतीय संस्कृति और लोक कला आधारित संगीत की रंगारंग पस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लु राम खीचड़, पूर्व प्राचार्य डाइट व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल और समग्र शिक्षा के अधिकारी संतोष, शशि चौधरी, लक्ष्मण गहलोत ने मॉ सरस्वती के माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।