लूणी क्षेत्र के फींच कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 66वीं जिला स्तरीय रस्साकस्सी प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक समापन हुआ। उपजिला प्रमुख विक्रम सिंह विश्नोई के सानिध्य में आयोजित हुए समारोह में विजेता-उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। 19 वर्षीय बालक वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फींच विजेता रही। वहीं पार्श्व इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर उपविजेता रही। इसी प्रकार 17 वर्षीय वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झंवर विजेता रही। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 29 टीमों ने भाग लिया।