जिला स्तरीय लॉन टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाण्डूकलां धवा की मेजबानी में क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान और पुलिस लाइन मैदान में खेली जा रही है। पीईईओ प्रतिनिधि व मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया के मुख्य आतिथ्य, राष्ट्रीय लॉन टेनिस कोच युनूस खान की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में संयोजक ओमप्रकाश, राष्ट्रीय चयनकर्ता व कोच विनिता शर्मा एवं संजीव चौधरी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के 17 वर्षीय छात्र वर्ग में बारह, छात्रा वर्ग में सात व 19 वर्षीय छात्र वर्ग में बारह व छात्रा वर्ग में पांच टीमें भाग ले रही हैं।