कमिश्ररेट की स्पेशल टीम ने बाम्बे मोटर्स चौराहा और प्रतापनगर प्राइवेट बस स्टेण्ड के पास में जुआं खेल रहे 15 लोगों को गिरफ्तार कर 61 हजार रूपए बरामद करने के साथ 18 मोबाइल, 4 केल्कुलेटर और हिसाब किताब की डायरियों को जब्त किया है। सीएसटी प्रभारी प्रकाश राम ने बताया कि देवनगर हलका क्षेत्र में बोंबे मोटर्स चौराहा पर कुछ लोगों के जुआ खेल जाने की सूचना मिली। इस पर एएसआई चंचल प्रकाश, हैडकांस्टेबल गंगासिंह, कांस्टेबल इमरान एवं थानाराम के साथ टीम ने दबिश दी। यहां पर पुलिस ने 11 लोगों को पकड़ा और 30 हजार 985 रूपयों के साथ 1 केलकुलेटर, 11 मोबाइल, 250 हिसाब किताब की डायरियों को जब्त किया। वहीं प्रतापनगर प्राइवेट बस स्टेण्ड पर दबिश दी गई। जहां से 4 लोगों को पकड़ा गया और 29 हजार 830 रूपए, 3 केल्कुलेटर, 7 मोबाइल के साथ 300 हिसाब किताब की डायरियों को जब्त किया गया।