66वी जिला स्तरीय स्कूली जूडो प्रतियोगिता में पाल रोड़ रूपनगर स्थित न्यू मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अवी कोली ने गोल्ड मेडल हासिल किया। अवी के शानदार प्रदर्शन पर उसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये हुआ। श्रीगंगानगर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अवी 12 अक्टूबर को रवाना होगा।