चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय पुरूष महिला वुशु प्रतियोगिता में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के खिलाड़ी पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर विजय अभियान जारी रखा। जेएनवीयू के क्रीड़ा मंडल सचिव डॉ. बाबूलाल दायमा ने बताया कि 48 किग्रा भारवर्ग में जेएनवीयू के लक्ष्मण ने प्रथम दौर में वॉक ओवर मिलने से विजयी प्राप्त की। वहीं द्वितीय दौर में मौलाना विश्वविद्यालय, जोधपुर के संतोष को परास्त कर तृतीय दौर में प्रवेश किया। तृतीय दौर में गोहाटी विश्वविद्यालय के धीरज को परास्त कर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान बना लिया है। साथ ही 56 किग्रा भारवर्ग में जेएनवीयू के सुरजभान ने पहले दौर में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के जिज्ञासू को परास्त कर द्वितीय दौर में प्रवेश किया, द्वितीय दौर में केरला विश्वविद्यालय के विजय उदय को परास्त कर तृतीय दौर में प्रवेश किया। इसी प्रकार 85 किग्रा भारवर्ग में जेएनवीयू के गजेन्द्र ने माघव विश्वविद्यालय, सिरोही के महीपाल को परास्त कर द्वितीय दौर में प्रवेश किया। डॉ. दायमा ने बताया कि महिला वर्ग में 48 किग्रा भारवर्ग में जेएनवीयू की कौश्लया ने अम्बेडकर विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ी को हराकर द्वितीय दौर में प्रवेश किया। जेएनवीयू के वुशु खिलाड़ियों को उनके उच्चतम प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव, क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष प्रो. एस.के. मीणा ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।