जेएनवीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मीडिया के सामाजिक और राजनीतिक सरोकार पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रोफ़ेसर संजय द्विवेदी बतौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। द्विवेदी ने अपने व्याख्यान में वर्तमान युग में समाधान मूलक पत्रकारिता की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज निर्माण में अच्छे सामाजिक मूल्यों में ही सभ्य समाज का निर्माण मुमकिन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएनवीयू कुलपति प्रोफ़ेसर केएल श्रीवास्तव ने की। जबकि वरिष्ठ पत्रकार पदम मेहता बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।