जेएनवीयू कैम्पस में सड़कों के नवीनीकरण सहित विभिन्न छात्र समस्याओं और मांगों को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से जेएनवीयू सेंट्रल ऑफिस के बाहर दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेताओं का कहना था कि जेएनवीयू कैम्पस में सड़कों की हालत खस्ता है। ऐसे में यहां सड़कों के नवीनीकरण की दरकार है। सड़कां के खस्ताहाल होने के कारण छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।