जेएनवीयू के कला संकाय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर एबीवीपी की ओर से अधिष्ठाता को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बताया गया कि कला संकाय के विद्यार्थी पिछले कईं दिनों से समस्याओं को लेकर परेशान हैं। इनमें मुख्य रूप से नियमित कक्षाएं नहीं लगना, वाहन पार्किंग की चार दिवारी, नया परिसर के द्वितीय गेट को मुख्य सड़क से जोड़ना, लैंग्वेज विंग में विकलांग विद्यार्थियों के लिए एक रैम्प का निर्माण कराने, सीसीटीवी युक्त कैम्पस, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के रिक्त पदों की पूर्ति करना, छात्र सेवा मण्डल के लिए एक कक्ष उपलब्ध करवाना, नियमित विद्यार्थियों के आई कार्ड जारी करना और परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुधारने की मांग की गई। इनका कहना था कि अगर इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो उनको आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।