जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र सेवा मंडल की ओर से सांस्कृतिक सप्ताह युवा रंग का आयोजन किया जा रहा है। इसके तीसरे दिन शुक्रवार को ललित कला से जुड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्टून मेकिंग, पोस्टर, रंगोली, मांडणा प्रतियोगिताआें में भाग लेते हुए छात्राओं ने रंगों के माध्यम से शानदार रंगोली और मांडना उकेरी। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।