जेएनवीयू के विधि संकाय में सोमवार को विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। विधि संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर सुनील आसोपा ने बताया कि एलएलबी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस शिविर में विधिक सहायता और महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक और पोस्टर का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही दूरदर्शन दिवस के अवसर पर आकाशवाणी से सेवानिवृत्त कार्यक्रम निष्पादक अधिकारी अनिल गोयल द्वारा प्रसारण सेवा एवं प्रसारण अधिकारों पर व्याख्यान दिया गया।