जैसलमेर में खेली गई राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में जोधपुर जिले की टीम भी भाग ले रही है। मुख्य कोच लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में मोटिवेटर सम्राट चौहान, देवेंद्र, अबू सिंह, कैलाश के साथ टीम सदस्यों का जैसलमेर में डॉ गीतांजलि सोनी ने स्वागत किया और बेहतरीन प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।