आईटी जॉब फेयर में कई काउंटर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इनमें से एक काउंटर खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है। इस काउंटर पर अनोखी डिवाइस रखी गई है। इस डिवाइस के माध्यम से खिलाड़ी अपनी कमियों के बारे में पता लगाने के साथ ही इसमें सुधार भी कर सकते हैं। डिवाइस बनाने वालों का कहना है कि वैसे कहा जाता है कि आई फॉर ऑल, लेकिन खिलाड़ियों के लिये आईटी में ज्यादा कुछ नहीं है। इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने ये डिवाइस बनाई है। जिसकी कीमत हजार से 1500 रूपये है। इस डिवाइस से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी अपने खेल को निखार सकते हैं। इस डिवाइस से खिलाड़ी बिना किसी कोच की सहायता से अपने खेल की तैयारी कर सकते हैं।