जोधपुर आईटी परिवार की ओर से चौपासनी रोड़़ स्थित आनंद भैरूजी मन्दिर में आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 185 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जोधपुर आईटी परिवार के विरेन्द्र भाटी ने बताया कि जोधपुर आईटी परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से आयोजित इस शिविर में आईटी परिवार के सदस्यों, कम्प्यूटर व्यवसायिओं, सहकर्मियों और कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने रक्तदान किया। भाटी ने बताया कि ये रक्त सरकारी अस्पताल में गम्भीर मरीजों को मुहैया करवाया जाएगा। इस शिविर में उम्मेद अस्पताल व मथुरदास माथुर अस्पताल ब्लड बैंक टीम के सदस्यों ने सेवा प्रदान की।