जोधपुर की एक छोटी बालिका ने स्वामी रामदेव के साथ मंच साझा करते हुए जोधपुर का नाम रोशन किया। बालिका के पिता रामप्रकाश चौधरी और माता संध्या चौधरी ने बताया कि पतंजलि कर्नाटक प्रभारी भंवरलाल आर्य के निमन्त्रण पर सोमवार को केलावा गाँव में योग गुरु स्वामी रामदेव के साथ लेखिका चौधरी ने मंच पर योग के विभिन्न आसन करते हुए स्वामी रामदेव को भी आश्चर्यचकित कर दिया। इतनी छोटी बच्ची को कुशलतापूर्वक योग के विभिन्न आसनों का प्रयोग करते देख स्वामी रामदेव ने लेखिका को 11000 रूपए का नकद पुरस्कार और स्वयं के आश्रम में प्रवेश देने की घोषणा की। इस पर लेखिका को समाजसेवी यशोदा चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी और पतंजलि ग्रुप ने बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।