सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और जोधपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुनियाभर की महंगी कारें जोधपुर की सड़कों पर दौड़ेंगी। दुनिया की सबसे महंगी कारों में शुमार मेकलॉरेन, लैंबोर्गिनी, मर्सिडीज, पोर्श जैसी 15-20 सुपर कारें 4 दिसम्बर को सूर्यनगरी की सड़कों पर आमजन को सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश देगी। इसके पोस्टर का विमोचन गुरुवार को यातायात पुलिस के एडीसीपी चैनसिंह महेचा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रीतम सिंह सांखला, लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ और जोधाणा टूर्स के डायरेक्टर प्रिंस चौहान ने किया। रैली 4 दिसम्बर को प्रातः साढ़े दस बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर भाटी सर्किल से पाँच बत्ती, मेडिकल कॉलेज, जलजोग चौराहा होते हुए जैसलमेर जायेगी।