इस रोबोट की और खासियत बताएं, उससे पहले आपको बता दें कि ये रोबोट जोधपुर के लिए क्यों जरूरी है। ——— दरअसल जोधपुर के भीतरी शहर में तंग गलियां हैं, जहां दुपहिया वाहन आ-जा सकते हैं। उसके अलावा दूसरे वाहनों का जाना वहां संभव नहीं है। इन गलियों में ये रोबोट महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। वहीं शहर की इंडस्ट्रियल एरिया में लगातार आगजनी की घटनाएं होती हैं। वहां बड़ी आग के चलते उसे काबू पाने में काफी परेशानी होती है, वहां भी ये रोबोट आग पर काबू पाने में सक्षम है। हाईवे पर यदि किसी केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई हो या किसी पेट्रोल पंप पर आग लगी हो तो भी ये रोबोट अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। —- अब आपको बता दें कि ये इस रोबोट की क्या खासियत है। ये रोबोट 90 मीटर तक पानी की बौछार कर सकता है। आवश्यकता होने पर दो व्यक्ति इस पर बैठकर आग के अंदर तक जा सकते हैं। वहीं घायलों को बाहर लाने में भी ये रोबोट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। और तो और ये रोबोट 11 टन तक के वजनी वाहन को भी खींच सकता है। इस रिमोट कंट्रोल रोबोट को 1 किलोमीटर दूर से भी हैंडल किया जा सकता हैं। इसमें आधुनिक कैमरे लगे हैं। रिमोट कंट्रोल से संचालित रोबोट सीढियां भी चढ़ सकता है।