श्री जोधपुर वस्त्र व्यापार दलाल संघ सभी वस्त्र व्यापारियों के सहयोग से 19 दिसम्बर को रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। रक्तदान शिविर केे बैनर का विमोचन एडीएम प्रथम एमएल नेहरा ने किया। दलाल संघ के सभी सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिये समर्पित भाव से लगे हुए है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसिमिया पीड़ित मरिजों को रक्त उपलब्ध करवाना है। हमारा उद्देश्य लगभग 500 यूनिट रक्त एकत्रित करना है इसमें उम्मेद, महात्मा गांधी, मथुरादास माथुर अस्पताल, एम्स की ब्लड बैंक की टीमों का सहयोग लिया जायेगा। रक्तदान शिविर को लेकर व्यापारियांे और आमजन में काफी उत्साह नजर आ रहा है।