जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने पीपाड़ सिटी थाने का दौरा कर वहां का निरीक्षण किया। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के पहली बार आगमन पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद थाना परिसर में आयोजित सीएलजी सदस्यों पुलिस मित्रों सुरक्षा सखियों की बैठक आयोजित की गई। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि त्यौहारों को आपसी भाईचारे से सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखते हुए मनाना चाहिए। सभी धर्मों एवं समुदाय के लोगों को एक दूसरे के त्योहारों के आयोजन में सहयोग करना चाहिए ताकि अपनत्व की भावना पैदा हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का जमाना है विभिन्न स्तर पर सोशल मीडिया में ठगी करने वाले विभिन्न स्तर से प्रयास करते हैं सभी सचेत रहते हुए ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आने को कहा। उन्होंने कहा कि आमजन का ये दायित्व बनता है कि अपने आसपास हो रही घटनाओं संदेहास्पद कार्यों व गतिविधियों के संबंध में अपने थानाधिकारी को अवगत करवाएं ताकि ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। गैंगवार, बजरी माफिया, शराब पीकर उत्पात मचाने छात्राओं एवं युवतियों से छेड़छाड़ करने सहित अन्य मामलों से पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया। पुलिस अधीक्षक यादव ने पीपाड़ सिटी होली त्यौहार पर आयोजित होने वाली गेर रास्ते का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।