जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने वांछित अपराधियों के विरूद्ध ईनाम घोषित किया है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस नियम 1965 की धारा 4, 18 के तहत प्रदत शक्तियों के अनुसार जिला जोधपुर ग्रामीण में अपराधिगण जो कि अपराधिक गतिविधियॉं के विभिन्न प्रकरणों में वान्छित अपराधी है, जिनका दस्तयाबी होना अति आवश्यक है, उनकी दस्तयाबी पर पुलिस ने ईनाम घोषित किया है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि इन अपराधियों के सम्बन्ध में जो काई व्यक्ति पुलिस को आसूचना देगा या दस्तयाब करवाने में पुलिस का सहयोग करेगा, उस व्यक्ति को वांछित अपराधी पर घोषित नकद राशि पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा। पुलिस ने श्यामलाल पुत्र हरचंदराम विश्नोई निवासी जुड़ पुलिस थाना करवड़, महिपाल मगरा पुत्र जगमालराम विश्नोई निवासी मगरा लोहावट विश्नावास थाना लोहावट, राजेश सियाग पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी चन्द्रनगर पुलिस थाना लोहावट, मांगीलाल पुत्र बीरबलराम विश्नोई निवासी चैनपुरा पुलिस थाना लोहावट, कैलाश पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी लोड़ता पुलिस थाना चामू, हनुमान उर्फ हनु जाखड़ पुत्र राणाराम जाट निवासी लोहावट जाटावास, हनुमानराम पुत्र भल्लाराम विश्नोई निवासी चौढ़ा पुलिस थाना कापरड़ा, मांगीलाल पुत्र जोराराम विश्नोई निवासी ढ़ढू पुलिस थाना फलोदी, राजू मांजू उर्फ राजाराम पुत्र रावलराम विश्नोई निवासी जम्भेश्वर नगर थाना लोहावट पर पांच पाच हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। वहीं कैलाश पुत्र गोपाराम विश्नोई निवासी इन्दों की ढ़ाणी भीकमकौर, बलदेवराम पुत्र भवंरदान चारण निवासी ढ़ाढरवाला पुलिस थाना चाखू और महेन्द्रदान पुत्र भवंरदान चारण निवासी ढ़ाढरवाला पुलिस थाना चाखू पर दो दो हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।