केन्द्रीय कारागृह में विधायक कोष से प्राप्त ऑटोमेटिक चपाती मेकिंग और आटा गूंथने की मशीनों के संचालन का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शहर विधायक मनीषा पंवार और उप जिला प्रमुख विक्रम विश्नोई ने परिसर में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर तिलक एवं पुष्पहार अर्पित करने के उपरान्त आधुनिक एवं हाईजेनिक रसोई का फीता काटकर उद्घाटन किया। जोधपुर जेल में आधुनिक रसोई में शहर विधायक मनीषा पंवार के विधायक कोष से 10 लाख रुपए लागत से अधिक की 4 ऑटोमेटिक चपाती मैकिंग मशीन और 3 आटा गूंथने की मशीन खरीदी गई। लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई के विधायक कोष से 2 लाख 10 हजार से अधिक की लागत से 1 ऑटोमैटिक चपाती मैकिंग मशीन इसी प्रकार फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई के विधायक कोष से 2 लाख 10 हजार से अधिक की लागत से 1 ऑटोमैटिक चपाती मैकिंग मशीन बन्दियों के लिए स्वच्छ भोजन बनाने के लिए क्रय कर स्थापित की गई हैं। साथ ही एक मशीन महानिदेशालय द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। इस प्रकार कुल 07 मशीनें स्थापित हुई हैं, जिनका स्वचालन बटन दबाकर जोधपुर शहर मनीषा पंवार और उप जिला प्रमुख विक्रम विश्नोई द्वारा शुभारंभ किया गया।