23वां जोधपुर पोलो सीजन छह दिसम्बर से महाराजा गजसिंह स्पोटर्स फाउंडेशन पोलो मैदान में शुरू होगा। जोधपुर पोलो एंव इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट की मेजबानी में आयोजित होने वाले इस पोलो सीजन में इस बार चार टूर्नामेंट और आठ एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जायेंगे। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव जगजीत सिंह ने बताया कि जोधपुर पोलो सीजन में देश के नामचीन पोलो खिलाड़ी सैयद शमशेर अली, अभिमन्यु पाठक, पदमनाभसिंह जयपुर, सिद्धांत शर्मा, धु्रवपाल गोदारा, सैयद बशीर अली, गौरव सहगल, लोकेन्द्र सिंह राठौड़, कुलदीप सिंह, भवानी सिंह कालवी, मेजर अमन सिंह, कैप्टन एपी सिंह, सैयद हुर अली, मेजर मृत्युजंय सिंह, राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदणा सहित कई दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे।