जोधपुर के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान कांकरिया हेरिटेज होटल में किया गया। खेल दिवस की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि निर्मला कांकरिया ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अर्शी खानम, अंतर्राष्ट्रीय स्केटिंग खिलाड़ी काव्या आंचलिया, अंतर्राष्ट्रीय वूशु खिलाड़ी कामाक्षी आचार्य, दीपशिखा पोटलिया, लोकेंद्र सिंह, दीपक देवड़ा, असरार खान, चिरांगी चौहान, नक्षत्र जांगिड़, शिप्रा राठौड़, पूजा विश्नोई, मुस्कान विश्नोई, विधि गिरी, कोच रामकिशोर शर्मा, विनोद आचार्य का सम्मान किया। जिला ओलंपिक संघ के सचिव पूनम सिंह शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।