शहर में लंबे समय बाद एक बार फिर 007 गैंग और लॉरेंस के गुर्गों की हलचल देखने को मिली। हालांकि वह ज्यादा कुछ कर पाते, उससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कऱ लिया।
नयापुरा चोखा में रहने वाले जेठू सिंह ने राजीव गांधी नगर थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी और बताया कि उसके घर पर किसी ने रिस्की 007 लिखा है और उसे व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी अनिल यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर समुंदर सिंह, चैन सिंह और चुतराराम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि समुंदर सिंह इस मकान पर कब्जा करना चाहता था और उसे हड़पने के लिए लगातार फोन कर धमका रहा था। आरोपी समुंदर सिंह आला दर्जे का बदमाश है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सरदारपुरा में किए गए वासुदेव इसरानी हत्याकांड में भी समंदर सिंह की भूमिका थी। उसने वासुदेव हत्याकांड में रेकी की थी और 5 साल जेल में रहकर आया है। वहीं 007 गैंग भी जोधपुर और आसपास के इलाकों में सक्रिय रह चुकी है।