शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को जोधपुर जिले के मण्डोर में नागोरी बेरा स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुभारम्भ किया। शिक्षा मंत्री ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर इसकी शुरूआत की और इसे प्रदेश के कला एवं संस्कृति जगत के लिए महत्वपूर्ण आयोजन बताया। इसमें कला-संस्कृति से जुड़ी 10 विधाओं के प्रदर्शन में राजस्थान के सभी 33 जिलों से लगभग 700 प्रतिभागी संगीत, नृत्य जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इनमें दिव्यांग प्रतिभागी भी शामिल हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शुभारंभ समारोह में अपने उद्बोधन में कला-संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे चहुंमुखी प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर निगम (उत्तर) महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार, समाजसेवी जसवंतसिंह कच्छवाहा, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खींचड़, उद्योगपति कुंज बिहारी कल्ला सहित विभिन्न अधिकारीगण, विद्यार्थी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।