केंद्र सरकार की ओर से प्रति वर्ष 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष के दूसरे रोजगार मेले में देश भर के 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसी क्रम में जोधपुर के बीएसएफ हेडक्वार्टर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। ——– रोजगार मेले में बीएसएफ, सीआईएसएफ, बैंक, पोस्टल, रेलवे इत्यादि केंद्र सरकार के अनेक विभागों के 300 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शामिल हुए। उन्होंने इन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चहरे खिल उठे। —- अपने सम्बोधन में मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। —- नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं ने खुशी जताते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का आभार जताया।