जिला स्तरीय शुभारम्भ समारोह का आयोजन हनुवंत गार्डन में किया गया, जहाँ बाल गोपाल योजना के तहत दूध और मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म योजना के तहत प्रत्येक बच्चे को यूनिफार्म के दो सेट वितरित किये गए। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में जोधपुर जिले के 17 ब्लॉक के कक्षा 1 से 8 तक के कुल 3 लाख 62 हजार 625 विधार्थी लाभान्वित होंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना में जिले के कक्षा 1 से 8 तक के कुल 3 लाख 29 हजार 363 विधार्थी लाभान्वित होंगे। इस योजना में प्रत्येक विद्यार्थी यूनिफार्म के 2 सेट का कपड़ा उपलब्ध करवाया जायेगा और यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए 200 रुपए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से बैंक खाते में दिए जाएंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।