श्री प्रताप फाउंडेशन की ओर से रविवार को सूर्यनगरी के हनवंत छात्रावास प्रांगण में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जोधपुर जिले के सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि, सामाजिक पदाधिकारी एवं 36 कौम के कृषि कार्यों से जुड़े लोग सम्मिलित हुए। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित किसान सम्मेलन में अधिकाधिक किसानों की भागीदारी को लेकर पिछले दस दिनों से सम्पूर्ण जिले में फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने पीले चावल देकर किसानों को आमंत्रित किया था। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य गांव में बैठे किसान को सरकारी एवं गैर सरकारी किसान कल्याण की योजनाओं से रुबरु करवाना और उसे लाभान्वित करवाना था।